ASI को रिश्वत के मामले में 4 साल की कैद

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 09:49 PM (IST)

चंडीगढ़: मोहाली की अदालत ने एक सहायक सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह को रिश्वत के मामले में चार साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एएसआई जीरकपुर थाने में तैनात था। उसे पंचकूला की शिकायतकत्र्ता परमजीत कौर की शिकायत पर 40 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। 

अभियुक्त एक पुलिस केस में उसकी मदद के लिए एक लाख रूपए की मांग कर रहा था लेकिन सौदा 40 हजार में तय हुआ। ब्यूरो की टीम ने उसे 40 हजार की रिश्वत लेते काबू किया और रिश्वत का पैसा उसकी कार से बरामद किया। प्रवक्ता ने बताया कि अदालत में चले इस केस को लड़ा गया तथा एएसआई को चार साल की सजा दिलाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News