पंजाब के 8 जिलों के 53 बूथों पर पुन: मतदान शांतिपूर्वक समाप्त

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 07:14 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समितियों के 53 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे शांतिपूर्वक समाप्त हो गया। राज्य चुनाव आयोग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक पुन: मतदान कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए ताकि पिछली बार की तरह हिंसा ,बूथ कैप्चरिंग, तोडफ़ोड़ धांधली की कोई गुंजाइश न रहे। आठ जिलों के 53 बूथों पर चुनाव कराया गया हैं जहां गड़बड़ी की शिकायतें मिली। गत 19 सितंबर को हुए चुनाव में बूथ कैप्चरिंग तथा अनियमितओं की खबरों के आरोप के बाद आयोग ने आठ जिलों के 53 बूथों पर फिर मतदान कराने के आदेश दिए। अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने चुनावों में हुई गड़बड़ी के लिए आयोग पर अपनी जिम्मेदारी न निभाने और सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग करने का आरोप लगाया। 

 

PunjabKesari

इन बूथों पर दोबारा हो रहा मतदान

अमृतसर : जिले के गांव गग्गो माहल के बूथ नंबर-42, कोट खैहरा के बूथ नंबर-56 व 57, रसूलपुर खुर्द के बूथ नंबर-89 और करतार सिंह नगर के बूथ नंबर-129, बुलारा के बूथ नंबर-5 और सरां के 97 व सिंघपुरा के बूथ नंबर 101 पर दोबारा वोटें डाली जाएंगी।
मोगा :     जिले के मतदान केंद्र नंबर 126, सरकारी प्राथमिक स्कूल, नवां रोडे।
फाजिल्का : जिले के बूथ नंबर 29 गांव चक्क अरनीवाला (सरकारी एलीमैंट्री स्कूल) सज्जा पासा।
पटियाला : जिले के गांव बख्शीवाला का बूथ नंबर-131 और गांव खुड्डा का बूथ नंबर-39।
फरीदकोट : जिले के गांव दबड़ीखाना के बूथ नंबर-34।
बठिंडा : जिले के गांव दयालपुरा मिर्जा के बूथ नंबर-17 और गांव रतनगढ़ कणकवाल के बूथ नंबर-46।
श्री मुक्तसर साहिब : जिले के संगूधोण के बूथ नंबर-74, 75 और 76, चक्क मदरसा के बूथ नंबर-173 और 174, लक्खेवाली के बूथ नंबर-14, 15 और 16, गांव मिड्डा के बूथ नंबर -17, 18 और 19, गांव भगवानपुरा के बूथ नंबर -104 और 105, दानेवाला के बूथ नंबर-67, 68 और 69, गांव असपाल के बूथ नंबर-31 और 32, गांव बब्बेआना के बूथ नंबर-74 और 75, गांव प्योरी के बूथ नंबर-82, 83 और 84, गांव थराजवाला के बूथ नंबर-62, गांव गिलजेवाला के बूथ नंबर -30, गांव कंगणखेड़ा के बूथ नंबर-4, गांव मंडी किलियांवाली के बूथ नंबर-49, गांव भीटीवाला के बूथ नंबर-69 और 70, गांव महना के बूथ नंबर-86, गांव मान के बूथ नंबर-104, 105 और 106, गांव भागू के बूथ नंबर-121, गांव लाल बाई के बूथ नंबर-123 और 124।
लुधियाना : जिले के ढोलणवाल के बूथ नंबर-222 और 223।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News