चौथे दिन गिरा शेयर बाजार, 4 दिन में निवेशकों के डूबे 5.66 लाख करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 07:02 PM (IST)

नई दिल्लीः सप्ताह की शुरुआत से ही शेयर बाजार लाल निशान में बंद हो रहा है। आज चौथे दिन भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। महज चार दिनों में दलाल स्ट्रीट के निवेशकों के पास से 5 लाख 66 हजार 187 करोड़ रुपए निकल गए। सप्ताह से 4 कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 1,249 अंक यानी 3.28 फीसदी टूट गया। सिर्फ शुक्रवार को ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 2 लाख 2 हजार 433.26 करोड़ रुपए घट गया। 

PunjabKesariकुछ मिनटों में 1,128 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स ज्यादातर घाटे से उबर गया और यह 279.62 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 36,841.60 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी50 दिनभर के कारोबार में 368 अंक टूट गया और आखिर में 91.25 अंक यानी 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,143.10 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 23 बढ़त के साथ, जबकि 27 लाल निशान में बंद हुए। 

PunjabKesari

सेंसेक्स अचानक करीब 1500 अंक टूटा
शेयर बाजार में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सेंसेक्स ने अचानक 1500 अंक का गोता लगा दिया। राहत की बात यह रही कि बाजार जितनी तेजी से गिरा, उतनी ही तेजी से उसने रिकवरी भी कर डाली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1495 अंक गिरकर 35993.64 और निफ्टी 480.35 अंक के स्तर पर आ गया। निवेशकों में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों को लेकर खबर फैली कि ये कंपनियां नकदी के संकट में फंस सकती हैं। इससे बाजार में बिकवाली बढ़ गई।

PunjabKesari

मार्केट कैप में आई गिरावट
पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,249 अंक यानी 3.28 फीसदी टूट गया तो निफ्टी में भी 372 यानी 3.23 फीसदी की गिरावट आ गई। फाइनेंशियल, बैंक, फार्मा और रियल्टी कंपनियों के शेयरों के धराशायी होने के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले शुक्रवार के 1 करोड़ 56 लाख 37 हजार, 19.15 करोड़ के मुकाबले आज 1 करोड़, 50 लाख, 70 हजार, 832.18 करोड़ रह गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News