नकली करंसी व चरस खरीद का मामला : रोहतक कालेज के 2 भूमिगत छात्रों ने किया सरैंडर

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 06:03 PM (IST)

मंडी: नकली करंसी छापने व चरस खरीद के मामले में 6 माह से भूमिगत रोहतक लॉ कालेज के 2 छात्रों अंकित व चाणक्य ने हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत रद्द होने के बाद सरैंडर कर दिया और गोहर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस मलाणा ले गई और वहां उनसे डील की जगह और कहां ठहरे थे,े उसकी निशानदेही करवाई गई। बता दें कि हाईकोर्ट से दोनों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में रखने के आदेश मिले हैं। दोनों आरोपी 6 माह से गिरफ्तारी से बचने के लिए भागमभाग कर रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी से इस मामले में अब जल्द चालान कोर्ट में पेश होने वाला है।

6 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें रोहतक के ही 4 छात्र और बैंक में नकली नोट जमा करने आया लाल सिंह व उसकी निशानदेही पर पकड़ा गया मलाणा निवासी देवा जेल की सलाखों की पीछे है जबकि इस मामले में संलिप्त भूत उर्फ  किशन भूमिगत है। कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी करार दे दिया है। वह साढ़े 3 लाख रुपए की नकली करंसी के साथ परिवार सहित 6 माह से लापता है। एस.पी. गुरदेव शर्मा ने बताया कि सरैंडर करने वाले दोनों आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News