UPTET 2018:उम्मीदवारों को राहत , अावेदन के लिए अब वोटर आईडी मान्य

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अॉनलाइन अावेदन शुरु हो चुके है। अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के ऑनलाइन आवेदन के लिए अब वोटर आईडी कार्ड भी मान्य होगा। अभी तक केवल सिर्फ पासपोर्ट, पैन कार्ड और डीएल ही पहचान पत्र के तौर पर मान्य  थे। गौरतलब  है कि  2018 की टीईटी में आधार नंबर नहीं लिया जा रहा। एेेसे में उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए उम्मीदवारों को राहत देते हुए वोटर कार्ड को मान्य कर दिया है।

सबसे ज्यादा परेशानी का सामना महिला अभ्यर्थियों को करना पड़ रहा था, क्योंकि ज्यादातर के पास इनमें से कोई भी पहचान पत्र नही है। अभ्यर्थियों की समस्या देखते हुए वोटर आईडी को मान्य किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस बार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की गाइडलाइन के अनुसार प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए बीएड को भी मौका दिया गया है। टीईटी में आवेदन के लिए उम्र सीमा नहीं है। इसलिए किसी भी आयु के अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 4 नंवबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार विभाग की अॉफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्ट्रर कर सकते है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News