गंदगी व अतिक्रमण देख भड़के मेयर, कमिश्नर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 05:23 PM (IST)

अमृतसर(रमन): ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत नगर निगम के मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर सोनाली गिरि ने पॉश एरिया रणजीत एवेन्यू में झाड़ू लगाकर खुद गंदगी उठाई। पॉश एरिया में गंदगी एवं अतिक्रमण को देख मेयर कमिश्नर भड़क गए जिसको लेकर उन्होंने मौके पर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पॉश एरिया का उन्होंने क्या हाल बना दिया है। जगह-जगह गंदगी के ढेर रेस्टोरैंटों के बाहर गंदगी का आलम, डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग कॉम्पलैक्स एवं एम.के. रोड पर जहां सैंकड़ों बोर्ड बाहर फुटपाथों पर लगे हैं, वहीं लोगों द्वारा जैनरेटर बाहर रखकर रास्ता रोक कर अतिक्रमण किया गया था। उन्होंने कहा कि शहर में न तो गंदगी बर्दाश्त होगी न ही अतिक्रमण बर्दाश्त होगा। अगर दोबारा से यह नजर आया तो उसकी खैर नहीं। मेयर व कमिश्नर ने लोगों को हिदायतें दीं कि वे दोबारा यहां आएंगे तो यहां पर गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। इस दौरान कई रैस्टोरैंट मालिकों को बाहर गंदगी दिखाकर उन्होंने कहा कि इस गंदगी में रहते हो व उन्हें फटकार लगाई।  

ट्रस्ट के एरिया में निगम की कार्रवाई 
पॉश एरिया में अभियान को लेकर जहां मेयर व कमिश्नर ने गंदगी एवं अतिक्रमण देखा तो ट्रस्ट अधिकारियों को फटकार लगी, वहीं उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की चंद कदमों की दूरी पर यह हाल है तो शहर का क्या होगा। सुबह कार्रवाई के बाद शाम तक रैस्टोरैंट मालिक बाहर गंदगी साफ करवाते नजर आए। ट्रस्ट के एरिया में निगम की कार्रवाई से यहां ट्रस्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

पॉश एरिया में फायर सेफ्टी को लेकर निकाले जाएंगे नोटिस
पॉश एरियां में चैकिंग के बाद मेयर, कमिश्नर ने फायरब्रिगेड स्टाफ को हिदायतें दीं कि सारे डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग कॉम्पलैक्स एवं होटल-रैस्टोरैंट्स को फायर सेफ्टी को लेकर नोटिस निकाले जाएं एवं उनके संस्थानों की चैकिंग की जाए। लोगों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिसने फायर सेफ्टी को लेकर ध्यान नहीं दिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

दोबारा गंदगी दिखी तो चालान के साथ रैस्टोरैंट भी सील होगा  
 निगम मेयर व कमिश्नर पॉश एरिया में स्वच्छता अभियान में शामिल होने गए थे। उन्होंने होटल एवं रैस्टोरैंट के बाहर भी चैकिंग की। उन्होंने सभी को दिखाया कि जिस जगह पर वे रोजी-रोटी कमाते हैं, वहीं उसके बाहर गंदगी का आलम बना हुआ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज के बाद उन्हें बाहर गंदगी दिखी तो चालान तो कटेगा ही साथ में रैस्टोरैंट सील भी कर दिया जाएगा। 

सफाई के साथ किसी प्रकार का नहीं होगा समझौता : मेयर
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने अधिकारियों के साथ लोगों को भी कहा कि शहर की सफाई के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। शहर सभी का है, गुरु नगरी में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। अगर वे गंदगी देखेंगे तो बाहर क्या मैसेज जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर यह 15 दिन ही नहीं हर रोज ऐसे ही सफाई होगी। अगर लोग नहीं माने तो चालान के साथ-साथ बिल्डिंग सील कर दी जाएगी।

पॉश एरिया में फायर सेफ्टी को लेकर निकाले जाएंगे नोटिस
पॉश एरियां में चैकिंग के बाद मेयर, कमिश्नर ने फायरब्रिगेड स्टाफ को हिदायतें दीं कि सारे डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग कॉम्पलैक्स एवं होटल-रैस्टोरैंट्स को फायर सेफ्टी को लेकर नोटिस निकाले जाएं एवं उनके संस्थानों की चैकिंग की जाए। लोगों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिसने फायर सेफ्टी को लेकर ध्यान नहीं दिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

जब होटल मैनेजर ने मांगी माफी
रणजीत एवेन्यू के एक होटल के बाहर गंदगी देख मैनेजर को जब मेयर कमिश्नर द्वारा बुलाया गया तो वह बाहर नहीं आया। जब अधिकारियों ने कहा कि होटल पर कार्रवाई होने लगी है तो मैनेजर भाग कर मेयर व कमिश्नर के पास दौड़ा-दौड़ा आया और माफी मांगने लग पड़ा। वहीं इलाके में कार्रवाई होते देख कई रैस्टोरेंटों के मालिकों के हाथ-पैर फूल गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News