पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति पर गिरी गाज, बेगूसराय के SP ने गिरफ्तारी का दिया आदेश

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 04:08 PM (IST)

बेगूसराय: बिहार सरकार में समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आर्म्स एक्ट मामले में बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया है। इस समय मंजू वर्मा के पति फरार हैं। पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

एसपी ने बताया कि मंझौल डीएसपी सूर्यदेव कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया गया है। पुलिस उनके सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसपी ने कहा कि छापेमारी दल खगड़िया, बेगूसराय एवं आसपास के जिलों में भी उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

गौरतलब है कि बीते 17 अगस्त को मंजू वर्मा के श्रीपुर अर्जुन टोला स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी के दौरान 50 राउंड अवैध कारतूस बरामद किए थे। जब्त हथियारों की एफएसएल में जांच करवाई गई थी। रिपोर्ट में यह सभी हथियार अवैध पाए गए। इस रिपोर्ट व अन्य सबूतों के आधार पर मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static