सांप की रीढ़ की हड्डी टूटी, MRI और एक्स-रे के बाद डॉक्टर ने किया इलाज

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 04:07 PM (IST)

मुंबई: आपने किसी इंसान की एमआरआई स्कैन हने की बात तो सुनी होगी लेकिन किसी जानवर का भी किया गया शायद ही आपने सुना होगा। सबसे बड़ी बात है एक सांप की एमआरआई की गई। मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र में एक घायल सांप की रीढ़ की हड्डी का एमआरआई कराया गया। इलाज के बाद अब सांप की सेहत में सुधार हो रहा है। दरअसल दहिसर में लोगों ने इस जहरीले सांप को लाठियों से मार कर घायल कर दिया था।
PunjabKesari
सांपों को बचाने का काम करने वाले अनिल कुबल घायल सांप को एक स्थानीय अस्पताल में ले गए और उनका वहां पर इलाज करवाया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने कुबल को बताया कि सांप की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। सांप को किस हद तक चोट लगी है इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर ने उसकी एमआरआई की। वहीं सांप की एमआरआई करने वाले रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर रवि थापर ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि हमने किसी जानवर का स्कैन किया है। वहीं अनिल ने कहा कि सांप की सेहत में सुधार हो रहा है और जल्द ही उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News