पेटीएम का अारोप, Google Pay यूजर्स का डाटा दूसरी कंपनियों से करती है शेयर

9/21/2018 3:42:30 PM

गैजेट डेस्क- भारत की सबसे बड़ी पेमेंट कंपनी पेटीएम ने कहा है कि Google Pay यूजर्स का डाटा दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करती है। पेटीएम ने अारोप लगाया है कि गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी में दिक्कत है और इससे भारतीय कस्टमर का पेमेंट डाटा गूगल एफिलिएट कंपनी और थर्ड पार्टी यूजर्स को मिलता है। रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम ने NPCI को लिखे लेटर में कहा है, ‘गूगल पे अनरेग्यूलेटेड प्लेटफॉर्म है जहां उनके कस्टमर डेटा को पैसों के लिए यूज करने की संभावना है जो यूजर की प्राइवेसी पर हमला है।’

PunjabKesariपेटीएम के इस नोटिस के बाद NPCI के सीईओ और एनपीसीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप आस्बे ने कहा है, ‘हाल ही में व्हाट्सएप को अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक के साथ यूजर डाटा शेयर करने से मना किया गया था। ऐसे में अगर Google Pay अपनी पॉलिसी के तहत यूजर का पर्सनल डाटा गूगल ग्रुप की कंपनियों के साथ शेयर करता है तो ये चिंताजनक है, क्योंकि इनमें थर्ड पार्टी कंपनियां भी शामिल हैं। गूगल के पास पहले से हमारा सोशल डाटा है और उम्मीद है वो अब हमारा पेमेंट डाटा भी ऐक्सेस कर रही है जिसे पैसो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे भारतीय यूजर की प्राइवेसी और देश की सुरक्षा पर भी असर पड़ेगा।’

PunjabKesari
अापको बता देें कि इससे पहले पेटीएम ने व्हाट्सएप पर निशाना साधते हुए कहा था कि व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस सिक्योर नहीं है और इसकी एक वजह व्हाट्सएप में लॉग इन और लॉग आउट ऑप्शन का न होना है। वहीं गूगल पे के मामले में पेटीएम का ये भी कहना है कि गूगल यूजर का डाटा भारत के बाहर स्टोर कर रहा है और शेयर कर रहा है जो डाटा ब्रीच पर सुरक्षा से जुड़े सवाल खड़े करता है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static