यहां दुकानों का निरीक्षण कर वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 03:38 PM (IST)

कांगड़ा: नशे के खिलाफ  छेड़े अभियान में नूरपुर पुलिस के थाना प्रभारी ओंकार सिंह चौहान ने क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों के आसपास स्थित दुकानों में दबिश दी तथा दुकानों का निरीक्षण किया। पुलिस ने क्षेत्र की लगभग 2 दर्जन दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों में तम्बाकू, गुटखा आदि चीजें मिलने पर उनको उसी समय नष्ट कर दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा निरीक्षण के दौरान कोई नशे संबंधी सामान पाया जाता है तो दुकानदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिक्षण संस्थानों के आसपास दुकानों का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान 2 दुकानदारों से नशे संबंधी सामान तम्बाकू, गुटखा आदि रखने का जुर्माना भी वसूला गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News