बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 280 अंक गिरा और निफ्टी 11150 के नीचे बंद

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 279.62 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 36,841.60 पर और निफ्टी 91.25 अंक यानि 0.81 फीसदी गिरकर 11,143.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स आज लगभग 1000 अंक लुढ़ककर 36100 के पास और निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.72 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.49 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, फार्मा, ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 680 अंक गिरकर 25596 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1.96 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.14 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.43 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बाजार में गिरावट का कारण
DHFL के शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ अन्य हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयर टूटने सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1000 अंक टूटकर 35993.64 के स्तर पर लुढ़क गया। साथ ही देश का पांचवां बड़ा प्राइवेट बैंक यस बैंक का शेयर 34 फीसदी टूट गया है। रिजर्व बैंक ने यस बैंक के सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल घटाकर 31 जनवरी 2019 कर दिया है। इस खबर से कारोबार के दौरान बीएसई पर यस बैंक का शेयर 34 फीसदी टूटकर 210.10 रुपए के भाव पर लुढ़क गया, जो 52 हफ्ते का नया लो लेवल है।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, ओएनजीसी, हिंडाल्को, आईटीसी, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस

टॉप लूजर्स
यस बैंक, टेक महिंद्रा, यूपीएल, कोटक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News