एयरपोर्ट से जेट चुराने की कोशिश में 22 वर्षीय छात्र गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 03:10 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः  ओरलैंडो एयरपोर्ट से एक 22 वर्षीय को  जेट चुराने की कोशिश करता हुए गिरफ्तार किया गया है। छात्र के पास कमर्शअल पायलट का लाइसेंस भी था पर उसे एयरक्राफ्ट उड़ाने की अनुमति नहीं मिली थी। इसलिए विमान को चोरी करने के दौरान वह उसे अपनी जगह से हिला भी नहीं पाया। 

मेलबर्न पुलिस चीफ डेविड ने बताया कि इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह छात्र आखिर विमान क्यों चुराना चाह रहा था। साथ ही पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली जहां उन्हें कोई हथियार या संदिग्ध सामान नहीं मिला। 

आरोपी छात्र की पहचान निशल संकट के रूप में हुई है जिसने बीते गुरुवार को एयरपोर्ट की बाउंड्री लांघकर उस विमान को चुराने की कोशिश की थी लेकिन अधिकारियों ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी निशल का कोई आपराधिक रेकॉर्ड नहीं है। साथ ही उसके पास कनाडा और त्रिनिनाद दोनों ही देशों की नागरिकता मौजूद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News