Skoda ने भारत में उतारा Rapid का नया Onyx Edition मॉडल

9/21/2018 12:10:24 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में रैपिड का नया Onyx Edition लांच किया है। इस कार को दो कलर आॅप्शंस लैपिज ब्लू और कैंडी वाइट में पेश किया गया है और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक फीचर्स जोड़े गए हैं। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स में पेश किया है जिसमें पेट्रोल आॅटोमैटिक मॉडल 14.84 kmpl और डीजल आॅटोमैटिक मॉडल 21.72 kmpl तक माइलेज दे सकती है। Rapid Onyx में चार साल सर्विस और रोडसाइड असिस्टेंस भी मिलता है। कंपनी ने अपनी इस नई कार की भारत में कीमत 9.75 लाख रुपए रखी है।  जानते हैं इस कार के बारे में...

PunjabKesariइंजन

इंजन की बात करें तो स्पेशल एडिशन में मौजूदा मॉडल वाला इंजन लगा है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा है जो 108 bhp की पावर जनरेट करता है। वहीं 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन 103 bhp की पावर जनरेट करता है। यह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है।

डिजाइन 

स्कोडा Rapid Onyx एडिशन में ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स हैं। इसमें ब्लैक कलर में फिनिश्ड बटरफ्लाई ग्रिल है जो कि क्रोम से लैस है। स्पेशल एडिशन वर्जन में ग्लॉस ब्लैक फिनिश्ड 16 इंच अलॉय वील्ज हैं।

PunjabKesariकेबिन

इसमें 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो स्मार्टलिंक टेक्नोलजी से लैस है। इसकी मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन की मदद से एप्स सेलेक्ट कर सकते हैं। यह मिरर लिंक, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है। वहीं इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 12v पावर सॉकेट और ब्लैक वेस्ट बिन लगा है।

PunjabKesariअाधुनिक फीचर्स 

इस नई कार में आॅटो क्लाइमेट कंट्रोल, 12 वोल्ट के पावर सॉकिट, ब्लैक वेस्ट बिन दिया गया है। इसमें रियर विंडस्क्रीन सनब्लाइंड, LED DRLs, प्रोजेक्टर लेंस क्वॉर्ट्ज कट हेडलाइटें, एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग्स आदि को भी शामिल किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static