विवादों में घिरे राज्यसभा मैंबर भूदड़

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 01:22 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): शिरोमणि अकाली दल द्वारा गत दिनों  अबोहर में की पोल खोल रैली दौरान अपने संबोधन में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को ‘बादशाह दरवेश’ कहने से शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बलविंद्र सिंह भूंदड़ मैंबर राज्यसभा विवादों में घिर गए हैं। 

PunjabKesari

सिख जत्थेबंदियों ने यह कहते भूंदड़ का विरोध शुरू कर दिया था कि उक्त संबोधन सिर्फ दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के लिए ही प्रयोग किया जाता है।सिख संगठनों के विरोध को देखते ही तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भूंदड़ को स्पष्टीकरण देने के लिए तख्त श्री दमदमा साहिब तलब किया था, जहां भूंदड़ द्वारा पांच प्यारे साहिबान आगे अपनी भूल मानने उपरांत उनको 3 दिन की धार्मिक सेवा लगाई गई थी।

आज भूंदड़ ने धार्मिक सेवा की शुरूआत करते तख्त श्री दमदमा साहिब नतमस्तक होकर सबसे पहले कीर्तन किया और उपरांत उन्होंने लंगर में लंगर बरताने व बर्तन साफ करने की सेवा निभाई। उक्त 3 दिवसीय सेवा 22 सितम्बर को मुकम्मल होगी। आज भूंदड़ के तख्त साहिब पहुंचने मौके शिरोमणि कमेटी के अंतरिग सदस्य जत्थे. गुरतेज सिंह ढड्डे, धर्म प्रचार कमेटी सदस्य भाई मनजीत सिंह बप्पीआना व मोहन सिंह बंगी पूर्व मैंबर शिरोमणि कमेटी भी हाजिर थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News