10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 12:58 PM (IST)

अमृतसर: उत्तराखंड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहब की वार्षिक यात्रा 10 अक्तूबर को समाप्त हो जायेगी और गुरूद्वारे के कपाट  बंद कर दिए जाएंगे। इस संबध में जानकारी देते गुरुद्वारा हेमकुंट साहब प्रशास्निक ट्रस्ट के  प्रधान नरिन्दरजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस बार अब तक अब तक 2लाख 10 हज़ार के करीब यात्रियों ने गुरुद्वारा हेमकुंट साहब की यात्रा कर ली है। । उन्होंने गुरुद्वारा हेमकुंट साहब के लिए रोपवे तैयार करन की योजना बारे बताया कि अब यह रोपवे गुरुद्वारा श्री गोबिंद घाट से गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहब तक तैयार होगा। इस योजना को उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मजूंरी दे दी गई है। रोपवे बनने से  बुज़ुर्ग और बच्चे और ओर श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा ओर सुविधाजनक हो जायेगी। उन खुलासा किया कि उत्तराखंड सरकार इस योजना को पीपी आधार पर तैयार करेगी, जिस में निजी हिस्सेदारी शामिल होगी। उन्हों ने पंजाब सरकार को इस योजना को अपनाने की अपील की। 

गुरुद्वारा गोबिंद घाट के मैनेजर सेवा सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की तरफ से  हेमकुंट साहिब में एक हेलीपैड बनाया जाएगा, जिससे हेलीकॉप्टर सेवा  गुरुद्वारा गोबिंद घाट से गुरुद्वारा हेमकुंट साहब तक शुरू हो जायेगी। इस समय पर यह सेवा गुरुद्वारा गोबिंद घाट से गोबिंद धाम तक ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News