स्वास्थ्य विभाग ने करियाने की दुकानों से देसी घी व तेल के सैम्पल भरे

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 12:13 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद, हरमनप्रीत): पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के तहत जिला भर में मिलावटी खाने योग्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध निरंतर चैकिंग करवाई जा रही है और स्वास्थ्य व डेयरी विभाग द्वारा करियाना, मिठाई, फलों आदि की दुकानों की चैकिंग की जा रही है।जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बताया कि जिला में ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ शुरू किया गया है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत लोगों को खाद्य पदार्थों की सुरक्षा बारे जागरूक करना तथा खाद्य सुरक्षा कानून को विशेष रूप से दूध व दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रभावशाली ढंग से लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों, नकली दवाई बेचने वालों व मिलावटी दूध व दुग्ध पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आज डा. सुधीर कुमार जिला स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने बटाला शहर के काहनूवान चौक व गुरदासपुर रोड पर करियाना की दुकानों को चैक किया और देसी घी व देसी तेल के 8 सैम्पल भरे। सैम्पल भरने के उपरांत सील करके विश्लेषण के लिए सरकारी लैबोरेटरी में भेज दिए गए हैं। इनके परिणाम में किसी भी तरह की मिलावट साबित होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News