36 पोलिंग बूथों पर दोबारा चुनाव के आदेश

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 11:55 AM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना, दर्दी): राज्य चुनाव कमीशन पंजाब ने आज एक आदेश जारी कर जिला  मुक्तसर साहिब के जिला परिषद व पंचायत समिति के 36 बूथों पर दोबारा वोटें डलवाने के आदेश दिए हैं। इन 36 पोलिंग स्टेशनों पर 21 सितम्बर को दोबारा वोटिंग करवाने का फैसला किया है। वोटें सुबह 8 से शाम 4 बजे तक पड़ेंगी। 

यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी-कम-डी.सी. एम.के. अरविंद कुमार 
व अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी-कम- ए.डी.सी. विकास एच.एस. सरां ने दी। उन्होंने एस.एस.पी. मनजीत सिंह ढेसी सहित समूह रिटर्निंग अधिकारियों से बैठक करके कल होने वाली री-पोलिंग संबंधी सुरक्षा व अन्य प्रबंधों का जायजा भी लिया। जहां दोबारा वोटें पड़ेंगी। ए.डी.सी. विकास एच.एस. सरां ने बताया कि मुक्तसर जिले के संगूधौन के बूथ नंबर 74, 75 व 76, चक मदरस्सा के बूथ नंबर 173 व 174, लक्खेवाली के बूथ नंबर 14,15 व 16, गांव मिड्डा के बूथ नंबर 17,18 व 19, गांव भगवानपुरा के बूथ नंबर 104 व 105, दानेवाला के बूथ नंबर 67,68 व 69, गांव असपाल के बूथ नंबर 31 व 32, गांव बबानिया के बूथ नंबर 74 व 75, गांव प्यूरी के बूथ नंबर 82,83 व 84, गांव थराजवाला के बूथ नंबर 62, गांव गिलजेवाला के बूथ नंबर 30, गांव कंगनखेड़ा के बूथ नंबर 4, गांव मंडी किलियांवाली के बूथ नंबर 49, गांव भीटीवाला के बूथ नंबर 69 व 70, गांव मेहना के बूथ नंबर 86, गांव मान के बूथ नंबर 104,105 व 106, गांव भागू के बूथ नंबर 121, गांव लाल बाई के बूथ नंबर 123 व 124 पर दोबारा वोटिंग होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News