सीएसआईआर यूजीसी नेट ने जारी की नोटिफिकेशन, इस दिन होगी परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली: वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) यूजीसी नेट ने दिसम्बर 2018 में होने वाले एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीएसआईआर नेट का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चररशिप पोजीशन की योग्यता की जांच करने तथा सीएसआईआर द्वारा जेआरएफ अवार्ड पाने के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए किया जाता है। सीएसआईआर एग्जाम का आयोजन साल में दो बार होता है, एक बार जून तथा दूसरी बार दिसम्बर के महीने में होता है। 

इस बार यह एग्जाम सिंगल पेपर मॉक बेस्ड टेस्ट के जरिए होगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 का आयोजन इस साल 16 दिसम्बर 2018 को किया जा रहा है। सीएसआईआर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लाइफ साइंस और फिजिकल साइंस विषयों के एग्जाम सुबह के समय आयोजित किए जाएंगे। वहीं केमिकल साइंस, मैथमैटिकल साइंस, अर्थ, एटमोस्फेरिक, ओसियन तथा प्लानेटरी साइंस विषयों के लिए दोपहर की पारी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News