अकाली दल ने मुक्तसर के SSP पर केस दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग की

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 11:39 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): अकाली दल ने आज मुक्तसर के एस.एस.पी. मनजीत सिंह ढेसी के खिलाफ जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनावों के दौरान बूथों पर कब्जे करवाने के लिए तुरंत केस दर्ज करने तथा गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। 

ऐलान किया कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल  के खिलाफ राजनीतिक बदलेखोरी के तहत दर्ज झूठे केस में पूर्व जमानत के लिए अर्जी नही देंगे।यहां प्रैस कांफ्रैंस में वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, महेशइन्द्र सिंह ग्रेवाल व डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि मुक्तसर एस.एस.पी., जो सी.एम. के ओ.एस.डी. सोनू धोसी का भाई है, ने राजनीतिक आकाओं का हुक्म मानते हुए पुलिस को कांग्रेसी वर्करों के बूथों पर कब्जे करने में मदद के निर्देश दिए थे। 

इसके बावजूद किसी कांग्रेसी वर्कर या अधिकारी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। डा. दलजीत चीमा ने कहा कि वोटों की गिनती के दौरान भी शरारत होने का अंदेशा है। पूरी प्रकिया की वीडियोग्राफी होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News