सत्ताधारी पार्टी नेता कर रहे पूंजीपतियों का समर्थन: बंबर ठाकुर

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 11:00 AM (IST)

बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने ‘राहुल गांधी लाओ देश बचाओ’ कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बरमाणा का दौरा किया। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ए.सी.सी. कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों का रोजगार छीनकर बाहरी लोगों को दिया जा रहा है व यहां तानाशाही का माहौल है। सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा भी पूंजीपतियों को ही समर्थन दिया जा रहा है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि आज जनता जानना चाहती है कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से 3 बार सांसद रहे वर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर ने मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए क्या कभी लोकसभा में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह करेंगे कि देश में निजी सैक्टर में काम करने वाले मजदूरों की पैंशन कम से कम 10,000 रुपए करने की मांग को कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल किया जाए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरमाणा के पूर्व प्रधान बाबू राम, पंचायत उपप्रधान नीतिश कुमार, इंटक नेता अवधेश, संजय शर्मा, पंजगाई पंचायत के उपप्रधान अनुराग व हरनोड़ा पंचायत प्रधान रामी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News