बी.बी.एन. में डेंगू के 19 नए मामले अाए सामने

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:33 AM (IST)

नालागढ़ : बी.बी.एन. में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वीरवार को डेंगू के 19 नए मामले आए हैं। इनमें से बद्दी के 18 व एक नालागढ़ का है। अब तक बी.बी.एन. में 220 के करीब डेंगू के मामले आ चुके हैं। इनमें से 170 के करीब बद्दी व 50 मरीज नालागढ़ क्षेत्र में पॉजीटिव पाए जा चुके हैं। विभाग की ओर से शहर व साथ लगते एरिया में फोङ्क्षगग करवाई जा रही है लेकिन डेंगू पर नकेल कसने के स्वास्थ्य विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए विभाग ने डेढ़ दर्जन के करीब टीमें लोगों को जागरूक करने के लिए लगा रखी हैं लेकिन इसके बावजूद डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। 

मौसमी बुखार के 70 मरीज उपचाराधीन
इसके अलावा मौसमी बुखार के प्रतिदिन दर्जनों मरीज अस्पताल आ रहे हैं जिसके चलते सभी बैड भरे पड़े हैं। कुछ वार्डों में एक बैड पर 2-2 मरीज भी देखने को मिले। अस्पताल में मौसमी बुखार के 70 के करीब मरीज उपचार करवा रहे हैं। वीरवार को यह संख्या 100 से ज्यादा थी। औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते नालागढ़ चिकित्सालय क्षेत्र का सबसे बड़ा चिकित्सालय है। प्रतिदिन यहां पर 600 व 700 के करीब ओ.पी.डी. है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News