पन्याला के पास सड़क ध्वस्त, हवा में लटके क्रैश बैरियर

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:05 AM (IST)

बिलासपुर : घुमारवीं से सरकाघाट सड़क पर पन्याला के पास बारिश से सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। इस सड़क को बहे हुए लगभग 2 महीने से भी अधिक का समय हो गया है लेकिन ऐसा लगता है कि लोक निर्माण विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में बैठा है। विभाग द्वारा सड़क के किनारे जो क्रैश बैरियर लगाए गए हैं वे भी हवा में लटके हुए देखे जा सकते हैं। अगर गलती से सड़क के उस भाग की तरफ  गाड़ी चली जाती है तो वहां पर नीचे बहुत ही गहरी खाई है। वहीं स्थानीय लोगों कोठी पंचायत की प्रधान अनीता धीमान, गांव पन्याला के वार्ड मैंबर वीरेंद्र ठाकुर, सुरेश कुमार, रोशन लाल, बलवीर सिंह, चंद लाल, रचना देवी, बचन सिंह, रोशन लाल, राजेश शर्मा, कृष्ण राम व वीना देवी ने बताया कि इस समस्या से कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया गया है लेकिन विभाग है कि सुध लेने को ही तैयार नहीं है। सड़क के मलबे और बारिश के पानी के कारण कई वर्ष पुरानी बावड़ी भी ढह गई है।

लोगों ने कहा कि जिस समय इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था तो उस समय संबंधित कंपनी को भी पहले अवगत करवाया गया था कि इस स्थान पर डंगे का निर्माण किया जाए जिससे पानी की बावड़ी भी बच सकती थी।एस.डी.एम., घुमारवीं के एस.डी.एम. शशिपाल शर्मा ने कहा कि मामला ध्यान में आ गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी और सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि कार्य को प्रमुखता से किया जाए। लोगों ने विभाग को चेताया है कि अगर शीघ्र इस जगह पर डंगे का निर्माण नहीं किया गया तो इस समस्या को लेकर डी.सी. से मुलाकात की जाएगी तथा सारी वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत करवाया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News