Kundli Tv- जूझ रहे हैं पारिवारिक झगड़े से तो वामन जयंती पर करें ये उपाय

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:00 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
आज शुक्रवार दिनांक 21.09.18 को भाद्रपद शुक्ल द्वादशी पर वामन जयंती पर्व मनाया जाएगा। श्रीमद्भागवत के अनुसार इसी तिथि को श्रवण नक्षत्र के अभिजित मुहूर्त में विष्णु का वामनवतार हुआ था। दैत्यराज बलि द्वारा देवों को हार के बाद ऋषि कश्यप के कहने पर देवी अदिति पुत्र प्राप्ति के लिए अनुष्ठान करती हैं। विष्णु अदिति के गर्भ से प्रकट होकर बटुक विप्र रूप धारण करते हैं। महर्षि पुलह वामन को यज्ञोपवीत, अगस्त्य मृगचर्म, मरीचि पलाश दण्ड, आंगिरस वस्त्र, सूर्य छत्र, भृगु खड़ाऊं, कुबेर भिक्षा पात्र, गुरु कमण्डल, अदिति कोपीन व सरस्वती रुद्राक्ष माला भेंट करते हैं। वामन बलि के पास जाकर भिक्षा में तीन पग भूमि मांगते हैं। बलि शुक्राचार्य के मना करने पर भी वचन निभाते हुए भूदान कर देते हैं। वामन एक पग में स्वर्ग व दूसरे में पृथ्वी नाप लेते हैं। तीसरे पग के लिए राजा बलि अपना सिर भगवान के आगे कर देते हैं। वामन बलि को पाताल में साथ रहने का वचन देकर उनका द्वारपाल बनते हैं। वामन जयंती के विशेष पूजन, व्रत, उपाय से फॅमिली डिस्प्यूट्स मिटते हैं, प्रोफेशन में तरक्की मिलती है व आपके घर की सिक्योरिटी होती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: पूजा घर में पूर्वमुखी होकर गुलाबी कपड़े पर पीतल के लोटे में जल, दूध, इत्र, सिक्के, सुपारी व कमलगट्टे डालकर वामनवतार का कलश स्थापित करें। वामन कलश के पास ही वामन का चित्र रखकर विधिवत दशोपचार पूजन करें। मिट्टी के दिए में गौघृत का दीप करें, चंदन से धूप करें, सफ़ेद चंदन चढ़ाएं, केले का फलाहार चढ़ाएं, मिश्री व तुलसी पत्र का भोग लगाएं तथा चंदन की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें।

स्पेशल पूजन मुहूर्त: दिन 11:48 से दिन 12:48  तक।
स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ तप रूपाय विद्महे श्रृष्टिकर्ताय धीमहि तन्नो वामन प्रचोदयात्॥

स्पेशल टोटके: 
फॅमिली डिस्प्यूट्स मिटाने के लिए: वामन कलश पर कांसे के दीपक में गौघृत का बारह मुखी दीप करें। 

प्रोफेशन में तरक्की के लिए: वामन कलश पर इत्र लगे 12 सिक्के चढ़ाकर पीले कपड़े में बांधकर रखें।

घर की सिक्योरिटी के लिए: वामन कलश पर पीतल का ताला चढ़ाकर अपने मेन गेट पर लगाएं।
PunjabKesari
उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए: वामन कलश पर चढ़े चंदन से तिलक करें।  

गुडलक के लिए: वामन कलश पर काजू चढ़ाकर जेब में रखें।

विवाद टालने के लिए: वामन कलश पर चढ़ी नारियल की बर्फी 2 भिखारियों को दान करें।

नुकसान से बचने के लिए: वामन कलश पर चढ़े 12 कमलगट्टे जल प्रवाह करें।

प्रोफेशन में सक्सेस के लिए: वामन कलश पर चढ़ा तुलसी पत्ता पर्स में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: पेन हाथ में लेकर 108 बार "वं वामनाय नमः" का जाप करें।

बिज़नेस में सक्सेस के लिए: वामन कलश पर चढ़ा गुलाबी धागा वर्कप्लेस के गल्ले पर बांधे।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: वामन कलश पर साबुदाने की खीर चढ़ाएं।  
PunjabKesari
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: वामन कलश पर 12 गुलाबी फूल चढ़ाएं।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपति वामन कलश पर चढ़े इत्र का बेडरूम में छिड़काव करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

ये एक उपाय दिलाएगा आपको sexy partner I(देखें Video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News