यहां काऊंसलिंग में रुचि नहीं दिखा रहे अभ्यर्थी, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 09:22 AM (IST)

 

धर्मशाला : प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा स्थित धर्मशाला में आयोजित की जा रही अनुबंध आधार पर काऊंसलिंग में अभ्यर्थी अधिक रुचि नहीं दिखा रहे हैं। आलम यह है कि प्रतिदिन बुलाए जा रहे कुल अभ्यर्थियों में से आधे ही पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक धर्मशाला में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन-मैडीकल, मैडीकल के (सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों) व प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मैडीकल के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से अनुबंध आधार पर काऊंसलिंग 14 सितम्बर से शुरू हो गई है। अब तक टी.जी.टी. आर्ट्स, टी.जी.टी. नॉन-मैडीकल व टी.जी.टी. मैडीकल के लिए काऊंसलिंग करवाई गई है। रोजाना लगभग 100 से 150 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है, लेकिन उक्त संख्या से लगभग आधी संख्या में ही अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं।

अब 24 सितम्बर को टी.जी.टी. मैडीकल अंडर वार्ड ऑफ एक्स सॢवसमैन के अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग है। उधर, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा कांगड़ा दीपक किनायत ने बताया कि जितने अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है, उनसे आधे ही काऊंसलिंग के लिए पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News