आक्सीजन की कमी से जेट की मुंबई-जयपुर उड़ान वापस, 19 यात्रियों की नाक से बह रहा था खून

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 10:24 PM (IST)

अमृतसर(इंद्रजीत बॉबी): जेट एयरवेज की मुंबई जयपुर की उड़ान के 144 यात्री उस समय बुरे फंसे जब आसमान में उड़ रहे विमान के बीच ही यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसमें 19 यात्रियों के नाम से खून बहना शुरू हो गया। दरअसल विमान का मेकैनिकल सिस्टम विमान के कैबिन में वायु दबाव को पूरी तरह नियंत्रित नहीं कर पाया था। नतीजन विमान को बीच रास्ते में ही मुंबई के सांता क्रूज एयरपोर्ट पर वापस लाना पड़ा। जेट की 9 डब्ल्यू- 637 यह उड़ान 5:55 पर चलकर मुंबई से जयपुर 7:50 पर पहुंचती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News