बड़ी सफलता : 2.100 किलोग्राम चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़़ा युवक

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 09:42 PM (IST)

कुल्लू: पुलिस ने लग घाटी के कालंग इलाके में 2.100 किलोग्राम चरस की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कुल्लू सदर थाना लेकर आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार लगघाटी के कालंग इलाके में पुलिस का दल गश्त पर था। कालंग रोड पर एक युवक को पुलिस ने जब पूछताछ के लिए रोका तो उसका चेहरा लाल पड़ गया। वह पुलिस के सवालों का भी सही जबाव नहीं दे पाया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2.100 किलोग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय यशपाल निवासी थाच डोगरी कुल्लू के रूप में हुई है।

सोमवार तक पुलिस रिमांड में भेजा आरोपी
कुल्लू की एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से आरोपी को सोमवार तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी ने चरस की यह खेप कहां से लाई और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी, इस बात का पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News