HRTC में एक दर्जन ड्राइवर मैडीकल तौर पर अनफिट, यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 09:20 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो की बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है। इसका मुख्य कारण यहां पर निगम के अधिकतर चालकों का अनफिट होना है। बता दें कि एच.आर.टी.सी. हमीरपुर डिपो में करीब एक दर्जन ड्राइवर मैडीकल तौर पर अनफिट हैं। इसके बावजूद भी यह ड्यूटी पर तैनात हैं। वहीं कुछ अनफिट ड्राइवर लोकल रूट पर भी भेजे जा रहे हैं। हालांकि हमीरपुर डिपो में कुल 198 ड्राइवर हैं, जिनमें से करीब एक दर्जन ड्राइवर ऐसे हैं जोकि मैडीकल तौर पर अनफिट हैं, जिनकी सड़क दुर्घटनाओं में बाजू या टांग इत्यादि टूट चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद निगम इनको रूटों पर भेज रहे हैं।

लोकल रूट पर भेजे जा रहे 50 वर्ष की आयु के ऊपर वाले ड्राइवर
वहीं 50 वर्ष की आयु के ऊपर वाले करीब आधा दर्जन ड्राइवरों को निगम लोकल रूट पर भेज रहा है। आर.एम. अनूप राणा का कहना है कि 8-10 ड्राइवर घायल हुए हैं जिन्हें कार्यालय में ड्यूटी के लिए रखा है। उन्होंने कहा कि जो ड्राइवर 50 वर्ष की आयु के हैं उन्हें लोकल रूट पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्राइवरों से मैडीकल फिटनैस प्रमाण पत्र लिया जाता है तभी उन्हें ड्यूटी पर भेजा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News