चम्बा बस हादसे में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या हुई 3

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 09:04 PM (IST)

चम्बा: बुधवार की शाम को उपमंडल चम्बा के दायरे में आने वाले छतराड़ी क्षेत्र में घटी बस दुर्घटना में मरने वाली की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति चतरो राम पुत्र मुरली राम निवासी गांव नयांगल डाकघर भूमका तहसील ज्वाली नूरपुर को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा से उपचार के लिए टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया वहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बतां दे कि बुधवार को घटी बस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी तो एक व्यक्ति ने मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा से टांडा मैडीकल कालेज को 6 घायलों को रैफर किया था, जिसमें से एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

प्रशासन ने जारी की सवा 3 लाख रुपए की फौरी आर्थिक राहत
ए.डी.एम. चम्बा हेमराज बैरवा ने बताया कि वीरवार को टांडा में 5 घायल उपचाराधीन है। इसमें से तीन को ऑप्रेशन हुआ है। जिला प्रशासन ने बस हादसे में मारे गए लोगों के प्रभावित परिवारों को फौरी आर्थिक सहायता के तौर पर राहत राशि जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अब तक कुल मिलाकर सवा 3 लाख रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की है तो साथ ही घायलों के उपचार हेतु 1 लाख 80 हजार रुपए की राशि भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि टांडा में घायलों का उपचार सरकारी खर्चे पर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों के परिजनों को बाजार से कोई भी उपचार संबंधित सामान खरीदने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News