China Open: सिंधू और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 08:38 PM (IST)

चांगझाओः तीसरी सीड भारत की पीवी सिंधू और सातवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत ने गुरूवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर 10 लाख डालर इनामी राशि वाले चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। ओलंपिक रजत विजेता सिंधू ने प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंग्बामरुंगफन को एक घंटे नौ मिनट में 21-23 21-13 21-18 से हराया। 

बुसानन ने पहला गेम जीता लेकिन सिंधू ने अगले दो गेम जीतकर अंतिम आठ में स्थान बना लिया।  श्रीकांत ने प्री क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड के सुपन्यु अविहिगसेनन को एक घंटे तीन मिनट में 21-12 15-21 24-22 से हराकर थाई खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 3-0 कर लिया। श्रीकांत के सामने क्वार्टरफाइनल में जापान के केंतो मोमोता की चुनौती होगी जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का 3-7 का रिकॉर्ड है।  

इस बीच मिश्रित युगल में सात्विकसैराज रेंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को प्री क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को जोड़ी को मिश्रित युगल में तथा मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को पुरुष युगल में हार का सामना करना पड़ा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News