पौंग विस्थापितों को इंसाफ दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 06:04 PM (IST)

देहरा : देहरा के विधायक एवं पौंग विस्थापित समिति के मुख्य संरक्षक होशियार सिंह ने कहा है कि विस्थापन के 48 वर्षों बाद माननीय न्यायाधीश द्वारा पौंग विस्थापितों की समस्याओं को सुनने के बाद अब विस्थापित परिवारों को इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है व इंसाफ मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। विधायक होशियार सिंह देहरा में लो.नि. वि. के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पौंग विस्थापितों के मुद्दे को सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से संसद में भी उठाया गया है, जिसके बाद केंद्र व राज्य स्तर पर पौंग विस्थापितों की समस्याओं को हल करने के लिए ठोस व गंभीर पहल हुई है व मामले का राजस्थान सरकार के संज्ञान में लाया गया है, ताकि पौंग विस्थापितों को जल्द उनका जायज हक मिल सके।

बारिश से हुए नुक्सान की जल्द हो भरपाई

उन्होंने सरकार से मांग की कि देहरा क्षेत्र में हाल ही में भारी बारिश से हुए नुक्सान की जल्द भरपाई की जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर राहत मिल सके। विधायक ने कहा कि जनगणना न होने के कारण राज्य के ऐसे कई गांव हैं जिनकी आबादी 250 से अधिक है प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आने से वंचित रह गए, क्योंकि सही संख्या न होने के कारण ऐसे गांवों को जोड़ने वाली किसी भी सड़क की डी.पी.आर. नहीं बन पाई है जो राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए बड़ा धक्का है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News