SC/ST एक्ट को लेकर CM शिवराज ने दिया ये बड़ा बयान

9/20/2018 5:56:30 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश में एट्रोसिटी एक्ट के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। प्रदेश में एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग नहीं होने देंगे और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। यही बात सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कही थी। लेकिन आरक्षित वर्ग के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने के लिए कानून में संशोधन कर दिया था। जिसके बाद से सवर्ण वर्ग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है।PunjabKesariमुख्यमंत्री ने ये बात अपने बालाघाट के दौरा पर कही। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल आए, मुझे उम्मीद थी कि वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजनीतिक दिशा देंगे और गंभीर बात करेंगे। लेकिन संसद में जो किया था वैसी चीजें उन्होंने भोपाल में भी दोहराईं। सचमुच एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के अध्यक्ष की इस तरह बॉडी लेंग्वेज जिसमें वह आंखों की भाषा बोलते हैं, शोभा नहीं देती। जनता में सकारात्मक बात रखने में राहुल गांधी नाकाम रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News