बागेश्वर में 6 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला, सदन में भी गूंजा यह मुद्दा

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 05:59 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में बागेश्वर जिला मुख्यालय में गुरुवार को एक गुलदार के द्वारा 6 साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। 
PunjabKesari
विधायक ने कार्रवाई ना करने पर दी इस्तीफा देने की चेतावनी 
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले में यह गुलदार का 4 महीनों में यह चौथा शिकार है। इसी के चलते स्थानीय लोगों ने आदमखोर हो चुके तेंदुओं को मारने की मांग की है। वहीं इस मामले को क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने विधानसभा सदन में सत्र के दौरान उठाया। विधायक ने कहा कि इस मामले में अगर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई ना की गई तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस मामले पर संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। 
PunjabKesari
वन विभाग के पिंजरे में फंसा आदमखोर गुलदार 
वहीं बागेश्वर जिले के दयांगण में वन विभाग के द्वारा 2 सप्ताह पहले एक पिंजरा लगाया गया था, जिसमेंं गुरुवार को एक तेंदुआ फंस गया है। लोगों का कहना है कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक तेंदुओं ने लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है। उन्होंने इस मामले में वन विभाग से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static