भगवान गणेश वाले विज्ञापन को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ने हिंदुओं से मांगी माफी

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 05:50 PM (IST)

ह्यूस्टनः अमरीका में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने अखबार में दिए गए उस विज्ञापन को लेकर हिंदुओं से माफी मांगी है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिये टेक्सास में विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था जिसकी वजह से उनकी भावनाएं आहत हुईं। ‘गणेश चतुर्थी’ के अवसर पर प्रकाशित विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ ही लिखा गया था कि आप एक गधे की पूजा करेंगे या एक हाथी की? यह आपकी पसंद है।

रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनाव चिन्ह गधा है।  भारतीय अमेरिकी समुदाय ने एक भारतीय-अमेरिकी अखबार में पार्टी के इस विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर के इस्तेमाल को ‘‘अपमानजनक’’ करार दिया। विज्ञापन का प्रकाशन करने वाली पार्टी की काउंटी इकाई, फोर्ट बेंड काउंटी रिपब्लिकन पार्टी ने माफी मांगते हुए स्पष्ट किया कि ‘‘यह किसी भी रूप में ङ्क्षहदू रीति रिवाजों या परंपराओं का अपमान करने के उद्देश्य से नहीं था। ह्यूस्टन के एक अधिकार समूह ङ्क्षहदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने फोर्ट बेंड काउंटी रिपब्लिकन पार्टी से विज्ञापन के लिये माफी मांगने को कहा था।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News