कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लडऩे पर उम्मीदवार से मारपीट की, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 05:42 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (दर्दी): कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लडऩे की रंजिश को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा उम्मीदवार की मारपीट करने व सिरी साहिब को हाथ डालकर खींचने के आरोप में थाना बरीवाला की पुलिस ने 4 नामजद सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जगमीत सिंह उर्फ रिंकू खालसा पुत्र गुरजंट सिंह वासी झबेलवाली ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनावों में जोन ब्लाक समिति गांव झबेलवाली से चुनाव लड़ रहा था।

जब वह दर्शन सिंह पुत्र भाग सिंह मौजूदा पंचायत मैंबर वासी गांव झबेलवाली के साथ पोलिंग स्टेशन वडिंग में स्कूल में आया था, जहां सुखदेव सिंह पूर्व पंच पुत्र दलीप सिंह वासी वडिंग भी मिल गया, जिसकी पत्नी जसमेल कौर मौजूदा सरपंच है। जब वह स्कूल में पोलिंग पार्टियों व पुलिस पार्टी के लिए रोटी व बिस्तर का प्रबंध करके वापिस आ रहे थे तो रात्रि करीब 9:25 बजे जब वह स्कूल के गेट के बाहर जीटी रोड पर पहुंचे तो वहां आगे गुरप्रीत सिंह पुत्र मैगल सिंह वासी वडिंग जो अकाली पार्टी से संबंध रखता है, खड़ा था व उसके साथ और अकाली वर्कर गुरप्रीत सिंह पुत्र जगनंदन सिंह, बिट्टा सिंह पुत्र हरजीत सिंह, जग्गा सिंह पुत्र बाज सिंह अकाली वर्कर वासी वडिंग व कुछ अज्ञात अकाली वर्कर भी थे।

गुरप्रीत सिंह, जिसने शराब पी रखी थे, ने मुझे रोककर मेरे सिरी साहिब को हाथ डालकर खींच दिया व मेरी कमीज भी खींच कर फाड़ दी। जब मुझे छुड़ाने के लिए सुखदेव सिंह आगे आया तो उसकी भी इन व्यक्तियों ने पगड़ी उतार दी, गालियां निकाली व मारपीट की। मुझे सड़कपर घसीटा जिससे मुझे काफी चोटें आई। यह सब दर्शन सिंह मैंबर पंचायत पुत्र भाग सिंह वासी झबेलवाली ने अपनी आंखों देखा। रंजिश यह है कि मैं कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं। थाना बरीवाला की पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर गुरप्रीत सिंह पुत्र मैगल सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र जगनंदन सिंह, बिट्टा सिंह पुत्र हरजीत सिंह, जग्गा सिंह पुत्र बाज सिंह व कुछ अज्ञात अकाली वर्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News