Kundli Tv- नहीं खरीद पा रहे हैं रत्न तो करें ये काम

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 05:29 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
हिन्दू धर्म में प्रकृति की पूजा और प्रार्थना का प्रचलन तथा महत्व है क्योंकि सनातन धर्म मानता है प्रकृति ही ईश्वर की पहली प्रतिनिधि है, प्रकृति के सारे तत्व ईश्वर के होने की सूचना देते हैं, इसीलिए प्रकृति को देवता, भगवान और पितृ माना गया है। हिन्दू धर्म में वन की संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए सभी तरह के उपाय बताए गए हैं, वन की संपदाएं हिन्दू धर्म के लिए पूजनीय हैं। ज्योतिष विद्वान कहते हैं की पेड़ों की जड़ में महंगे रत्नों जितनी शक्ति होती है। इन जड़ों को किसी भी पूजन सामग्री या ज्योतिष संबंधी सामग्रियों की दुकान से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। रत्न का विकल्प है जड़-
PunjabKesari
चंद्र ग्रह के लिए 
चंद्र से शुभ फल प्राप्त करने के लिए सोमवार को सफेद वस्त्र में खिरनी की जड़ सफेद धागे के साथ धारण करें।

मंगल ग्रह के लिए 
मंगल ग्रह को शुभ बनाने के लिए अनंत मूल या खेर की जड़ को लाल वस्त्र के साथ लाल धागे में डालकर मंगलवार को धारण करें।

बुध ग्रह के लिए 
बुधवार के दिन हरे वस्त्र के साथ विधारा (आंधी झाड़ा) की जड़ को हरे धागे में पहनने से बुध के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं।
PunjabKesari
सूर्य ग्रह के लिए 
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो सूर्य के लिए माणिक रत्न बताया गया है। माणिक के विकल्प के रूप में बेलपत्र की जड़ लाल या गुलाबी धागे में रविवार को धारण करनी चाहिए। इससे सूर्य से शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं।
PunjabKesari
गुरु ग्रह के लिए 
गुरु ग्रह अशुभ हो तो केले की जड़ को पीले कपड़े में बांध कर पीले धागे में वीरवार को धारण करें।

शुक्र ग्रह के लिए 
गूलर की जड़ को सफेद वस्त्र में लपेटकर शुक्रवार को सफेद धागे के साथ गले में धारण करने से शुक्र ग्रह से शुभ फल प्राप्त होते हैं।
PunjabKesari
शनि ग्रह के लिए 
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शमी पेड़ की जड़ को शनिवार के दिन नीले कपड़े में बांधकर नीले धागे में धारण करना चाहिए।

राहू ग्रह के लिए 
कुंडली में यदि राहू अशुभ स्थिति में हो तो राहू को शुभ बनाने के लिए सफेद चंदन का टुकड़ा नीले धागे में बुधवार के दिन धारण करना चाहिए।
PunjabKesari
केतु ग्रह के लिए 
केतु से शुभ फल पाने के लिए अश्वगंधा की जड़ नीले धागे में वीरवार के दिन धारण करें। 
इन राशियों के लोग दूसरों पर लुटाते हैं पैसा (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News