बहुचर्चित सुनपेड़ अग्निकांड मामले में हुई सुनवाई, नहीं हो पाई स्टेटस रिपोर्ट सबमिट

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 05:28 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): फरीदाबाद के बहुचर्चित सुनपेड़ अग्निकांड मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। आज की सुनवाई में सीबीआई द्वारा स्टेटस रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई को 20 दिसंबर तक स्टेटस रिपोर्ट सबमिट करने के आदेश दिए है। मामले की अगली सुनवाई भी 20 दिसंबर को ही होगी। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान भी सीबीआई द्वारा सीबीआई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट अभी तक दाखिल नही करने के कारण फटकार पड़ी थी। जिसके लिए सीबीआई ने कोर्ट से 3 महीने से ज्यादा का समय मांगा था। 

उल्लेखनीय है कि सुनपेड़ गांव में 20 अक्टूबर 2015 को हुए अग्निकांड में दो बच्चों की मौत हो गई थी और उनके माता-पिता झुलस गए थे। पुलिस ने पीड़ित जितेंद्र की शिकायत पर एक नाबालिग सहित 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।सरकार ने पीड़ित परिवार की मांग पर 27 अक्टूबर 2015 को इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी थी। वहीं चार्जशीट दाखिल न होने से सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static