हरियाणा विधानसभा स्पीकर को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 05:21 PM (IST)

दिल्ली (कमल कुमार): हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर के पूर्व निजी सचिव वकील सिंह के वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कंवरपाल गुर्जर, मुख्य सचिव और स्टेट विजिलेंस को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा, कोर्ट ने वकील सिंह और सीबीआई को भी नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस वकील वेद प्रकाश महला की याचिका पर जारी किया है। इस मामले में 12 नवंबर को सुनवाई होगी। स्पीकर कंवरपाल गुर्जर के निजी सचिव रहे वकील सिंह पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने का आरोप है। 

गौरतलब है कि साल 2014 में स्पीकर कंवरपाल गुर्जर के प्राइवेट सेक्रेटरी रहे वकील सिंह का एक ऑडियो और वीडियो जारी हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि वकील सिंह नौकरी के नाम पर पैसे ले रहा है। याचिकाकर्ता वेद प्रकाश महला की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जो सीबीआई ही कर सकती है। इस विवाद के बाद से वकील सिंह को स्पीकर के प्राइवेट सेक्रेटरी पद से हटा दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static