स्कूलों और कॉलेजों के बच्चों ने ''स्वच्छता ही सेवा अभियान'' में लिया बढ़चढ़ कर भाग

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 04:00 PM (IST)

पूर्वी दिल्ली: नगर निगम के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पहला पुस्ता उस्मानपुर में सफाई अभियान आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज व जाकिर हुसैन कॉलेज के करीब 50 छात्रों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर हिस्सा लिया। इस दौरान झाड़ू लगाकर सड़कों की सफाई की गई और नए कूड़ेदान लगाए गए। इस मौके पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया। 

बच्चों ने चलाया सफाई अभियान
इसके अलावा विकास नगर स्थित पायनियर कमल कॉन्वेंट सीनियर सैकेंड्री स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूल में सफाई अभियान चलाया गया। बच्चों ने स्कूल में गंदगी नहीं होने देने की शपथ ली। स्कूल की निदेशक डॉ. तरुण बजाज ने कहा कि सफाई अभियान चलाकर जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक क्रांति का आगाज किया है, सभी को इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News