रूसी विमान  हादसे के लिए इसराईल को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 04:00 PM (IST)

दश्मिकः रूस के विमान को मार गिराने के लिए सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने  इस्राईल को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, एक इस्राईली मिसाइल के हमले के दौरान यह विमान सीरिया की फायरिंग की चपेट में आ गया था। इस हादसे पर रूसी समकक्ष को लिखे एक लेटर में संवेदना प्रकट करते हुए सीरियाई नेता ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना इस्राईली अहंकार व दुष्टता का नतीजा है। बता दें  कि सोमवार को हुए इस हादसे में रूसी विमान में सवार सभी 15 लोग मारे गए थे।

इस लेटर को आधिकारिक सना एजेंसी ने प्रकाशित किया है। उन्होंने लेटर में बोला है, ''हमे इस बात का पक्का यकीन है कि यह दुखद घटना न  तो आपको, न ही हमें आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई जारी रखने से डिगाएगा । '' इस रूसी विमान को सीरिया की रूस निर्मित एस - 200 वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया था । रूसी सेना ने इस्राईली पायलटों पर रूसी विमान का प्रयोग सुरक्षा कवच के रूप में करने का आरोप लगाया है ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News