Jeep Compass का नया लिमिटेड प्लस मॉडल भारत में लांच, जानें फीचर्स

9/20/2018 3:46:20 PM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी जीप ने भारत में अपनी पॉप्युलर एसयूवी कंपास का लिमिटेड प्लस वेरियंट लांच किया है। जीप कंपास लिमिटेड प्लस में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। जीप कंपास के इस लेटेस्ट वेरियंट में बड़ी पैनोरमिक सनरूफ दी गई है जो इसे काफी शानदार बना रही है। कंपनी ने जीप कंपास लिमिटेड प्लस 4x2 पेट्रोल आॅटोमैटिक मॉडल की कीमत Rs 21.41 लाख रुपए और Compass Limited Plus 4x4 Diesel मैन्युअल की कीमत Rs 22.85 लाख रुपए है। इसको ग्राहक 50,000 रुपए में बुक कर सकते हैं। इसकी डिलिवरी अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी।

PunjabKesariलिमिटेड प्लस डीजल

कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर का मल्टीजेट इंजन दिया है जो 173PS की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल 4x2, 6-स्पीड मैनुअल 4x4 से लैस किया गया है।

PunjabKesariलिमिटेड प्लस पेट्रोल

इसमें 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जोकि 163PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक 4x2 ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

PunjabKesariफीचर्स 

जीप कंपास लिमिटेड प्लस में बेस्ट-इन-क्लास ऑटोमैटिक HID हेडलैंप्स, ड्यूल टोन R18 एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स, ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर, मेमोरी फंक्शन के साथ 8-तरीकों वाला लग्जरी पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट को शामिल किया है। इसके साथ ही कार में 8.4 इंच का टचस्क्रीन यू-कनेक्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स को भी दिया है। 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static