स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाहीः गर्भवती महिला की जमीन पर कराई डिलीवरी, जच्‍चा-बच्‍चा की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 02:40 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर सरकारी अस्पताल में बैड ना होने के कारण गर्भवती महिला की जमीन पर डिलीवरी करवाई गई। इससे जच्चा और बच्चा दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला दून महिला अस्पताल का है, जहां पर उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ की एक गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान अस्पताल में बैड ना होने के कारण महिला को डॉक्टरों के द्वारा जमीन पर ही लेटा दिया गया। इसी बीच डॉक्टरों के द्वारा जमीन पर ही डिलीवरी की गई, जिससे कि जच्चा और बच्चा दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा 
बता दें कि इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके साथ ही परिजनों के द्वारा अस्पताल में हंगामा भी किया गया। इसके बाद सीएमएस (संयुक्त चिकित्सा सेवा) के द्वारा डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की बात कहकर परिजनों को शांत करवाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static