सरकार ने 10 बैंकों के MD और CEO किए नियुक्त, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल?

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 02:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के प्रबंध निदेशक और सीईओ बदलने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दस बैंकों में प्रबंध निदेशक और सीईओ की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है। बता दें कि इनमें से पांच लोग वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं।

ये हैं नए नियुक्त किए गए MD और CEO

  • भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक मृत्युंजय महापात्र को सिंडिकेट बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया है। महापात्र 31 मई, 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे।
  • भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक पद्मजा चुंद्रु को इंडियन बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया है। चुंद्रु इस पद पर 31 अगस्त, 2021 तक रहेंगे।
  • पल्लव महापात्र को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ बनाया गया है। वह अपनी सेवानिवृत्ति तक कार्य करेंगे।
  • जे पिकरीसामी को आंध्रा बैंक के एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है। पिकरीसामी अपनी सेवानिवृत्ति तक काम करेंगे।
  • कर्णम शेखर को देना बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है। शेखर सेवानिवृत्ति तक इस पद पर रहेंगे।
  • एस एस मल्लिकार्जुन राव को इलाहाबाद बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है। शुरुआत में उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।
  • इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक ए एस राजीव को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एमडी और सीईओ बनाया गया है। शुरुआत में इनका कार्यकाल भी तीन साल का होगा।
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक अतुल कुमार गोयल को यूको बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है।
  • इलाहाबाद बैंक के कार्यकारी निदेशक एस हरिशंकर को पंजाब एवं सिंध बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है।
  • अशोक कुमार प्रधान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ होंगे। वर्तमान में अशोक इसी बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News