देहरादून गैंगरेप मामलाः जांच रिपोर्ट में हुए कई चौकाने वाले खुलासे, स्कूल की मान्यता की जाएगी रद्द

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 01:49 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल पर शिकंजा कसते हुए जांच कमेटी का गठन किया। जांच कमेटी की रिपोर्ट में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 

जानकारी के अनुसार, देहरादून के भाऊवाला में जीआरडी स्कूल गैंगरेप मामले में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिससे स्कूल प्रबंधन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में साक्ष्य छुपाने के कारण स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल सहित 5 लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। वहीं शिक्षा विभाग के द्वारा गठित जांच कमेटी में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में सामने आया कि स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बाथरूम नहीं बनाए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षकों और स्कूल के अन्य स्टाफ की नियुक्ति बिना सत्यापन के की गई है। इसके अतिरिक्त स्कूल में कैमरों की व्यवस्था भी नहीं की गई है। इस पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि जांच रिपोर्ट के अाधार पर स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश कर दी गई है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static