21 को सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ में होगा धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 01:41 PM (IST)

कठुआ : जम्मू कश्मीर सारकार द्वारा शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखने के विरोध में आगामी 21 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जम्मू कश्मीर यूनाइटेड स्कूल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान डॉ शशिपाल सिंह ने कहा कि गलत नीतियों के कारण शिक्षक वर्ग आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों से जूझ रहा है। कई माह तक वेतन भी शिक्षकों को नहीं मिल पाता, पदोन्नतियां को लेकर भी आनाकानी की जाती है।

उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर आगामी 21 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें तमाम शिक्षक वर्ग भाग ले। इस मौके पर बोध राज, रत्न सिंह पठानिया, सुदेश कुमार, सुखदेव सिंह, मंगल सिंह, विनायक शर्मा, श्ुाभनंदन शर्मा, मोहन सिंह, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News