गंगा नदी का प्रदूषण कम करने लिए पाण्डेश्वरनाथ मन्दिर में पीतल के गणपति स्थापित

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 01:00 PM (IST)

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले में स्थित पाण्डेश्वरनाथ मन्दिर की कमेटी के पदाधिकारयों ने मिलकर पिछले दो साल से पीतल की गणेश प्रतिमा की स्थापना करनी शुरू कर दी है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदूषण का स्तर कम करना है। जिस प्रतिमा को स्थापित किया गया है, उसका वजन 250 किलो ग्राम है। इस पर 11 किलो का चांदी का छत्र चढ़ा हुआ है।

भक्तों का मानना है कि पीतल की मूर्ति स्थापित करने से इसका गंगा में भी विसर्जन नहीं करना पड़ेगा। पहले मूर्ति विसर्जन से जगह-जगह यज्ञों का आयोजन किया जाता था। अब सिर्फ पांडेश्वर नाथ मंदिर में विशाल यज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमें 11 आचार्यो द्वारा 9 दिनों तक लगातार वेदमंत्रों द्वारा यज्ञ किया जाता है। वहीं इस मूर्ति की स्थापना होने के बाद शहर में दूसरी भी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static