Kundli Tv- राशि अनुसार करें अपने Office की Decoration, मिलेगी कामयाबी

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 12:52 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
कुछ ज्योतिषियों और वास्तु विज्ञानियों की मानें तो आॅफिस में रखी हर चीज़ के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव डालती है। इसलिए आॅफिस में कुछ भी रखने से पहले हमेशा वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के नियमों को जान लेना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि व्यक्ति को राशि अनुसार अपने आॅफिस में रखी कुर्सी और कालीन यानि कारपेट कैसे और किस रंग के होने चाहिए। 
PunjabKesari
वास्तु शास्त्र में हर चीज़ का उपाय बताया गया है जिससे व्यक्ति को आसानी से सफलता प्राप्त कर सके। कई बार एेसा होता है कि हम कोई बिज़नेस शुरू करते हैं लेकिन किसी कारण बिज़नेस घाटे में चला जाता है या फिर बंद हो जाता है। लेकिन हमें समझ नहीं आता है कि आखिर ऐसा हुआ क्यों। तो हम आपको बता दें कि ये आपके ऑफिस में मौजूद कुछ चीजों के कारण भी हो सकता है। जी हां वास्तु के अनुसार छोटी से छोटी चीज़ का हमारे जीवन में बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है लेकिन हम इस बात को अनदेखा कर देते हैं। 

PunjabKesari
मेष राशि- इस राशि के लोगों को अपने आॅफिस के केबिन में लाल रंग के कुर्सी और कारपेट रखना चाहिए।

वृष राशि- वृष राशि के जातकों को अपने केबिन में सफेद रंग के कुर्सी कालीन रखना चाहिए।

मिथुन राशि- इनको अपने केबिन में हरे रंग के कुर्सी कारेपट रखना चाहिए।

कर्क राशि- इस राशि के जातकों को व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।

सिंह राशि- इन्हें अपने कमरे में ऑरेंज कलर के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।

कन्या राशि- कन्या राशि वाले लोग अपने केबिन में हरे रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।

तुला राशि- इस राशि को लोगों केबिन में सफेद रंग के कालीन रखने चाहिए।

वृश्चिक राशि- केबिन में लाल रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।

धनु राशि- धनु राशि वाले लोग अपने केबिन में हल्के पीले रंग की कुर्सी कालीन रखें।

मकर राशि- इस राशि के जातक केबिन में काले या नीले रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।

कुंभ राशि- अपने केबिन में काले या नीले रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।

मीन राशि- मीन राशि वाले लोगों को केबिन में यैलो कलर के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
PunjabKesari
Kundli Tv- अगर आपने घर में पाल रखा है तोता तो ये वीडियो ज़रूर देखें 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News