तुगलकी फरमान, गांव में मुस्लिम समुदाय के लोग न टोपी पहनेंगे न दाढ़ी रखेंगे

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 12:43 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): 22 अगस्त को रोहतक जिले के गांव टिटौली में बकरीद के दिन यामीन नामक युवक द्वारा गाय को डंडा मारने के बाद हुई मौत को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 18 सितम्बर को गांव के स्कूल में इस मामले में पंचायत हुई। पुलिस की मौजूदगी में इस पंचायत में पांच धोबी(मुस्लिम) समुदाय को लेकर सख्त फैसले लिए गए। जहां यामीन नाम के सख्स को गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा, कोई भी मुस्लिम नाम नहीं रख सकता, उन्हें हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार ही रहना होगा।

कब्रिस्तान की मौजूदा जमींन के बदले दूसरी जमींन गांव से दूर दी जायेगी। कोई भी इस समुदाय के लोग ना टोपी पहनेंगे, ना दाढी रखेंगे और ना सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढेंगे। गाय की मौत मामले में पुलिस ने यामीन सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं धोबी(मुस्लिम) समुदाय के प्रधान ने बताया कि पंचायत में फैसला लिया गया कि जिसने गाय की हत्या की वह गांव में नहीं आएगा। रही बात दाढ़ी रखने की तो मै भी नहीं रखता। मुस्लिम समाज के लिए दाढ़ी रखना जरूरी नहीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static