Nikon ने भारत में लांच किए दो नए फुल फ्रेम मिररलेस कैमरे, जानें खूबिया

9/20/2018 11:57:42 AM

गैजेट डेस्क- हाल के दिनों में मिररलेस कैमरे की बढ़ती मांग के साथ ही फोटोग्राफी और विडियोग्राफी से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निकॉन ने Z सीरीज के दो नए कैमरे Z7 और Z6 को भारत में लांच किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 3 नए NIKKOR Z (24-70एमएम f/4 S, वाइड एंगल प्राइम 35mm f/1.8 S और स्टैंडर्ड प्राइम 50mm f/1.8 S) लेंस भी पेश किए। कंपनी ने अपने इन दोनों कैमरों में कई एेसे फीचर्स को शामिल किया है जो इसे काफी खास बना रहे हैं। बता दें कि अगले हफ्ते इन दोनों कैमरे की बिक्री शुरू हो जाएगी। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये दोनों कैमरे हाइब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम और एक्सपीड 6 इमेज प्रोसेसिंग इंजन से लैस हैं। इसमें 36.9 लाख डॉट OLED पैनल के लिए इलेक्ट्रोनिक व्यू फाइंडर, पिक्चर कंट्रोल शार्पनेश पैरामीटर, इन-बॉडी इमेज स्टेबिलाइजेशन या वाइब्रेशन रिडक्शन समेत कई अहम फीचर्स हैं। वहीं ये कैमरे 24, 25 और 30 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ 4K विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

PunjabKesariNikon Z7

कंपनी ने अपने इस कैमरे में 45.7 मेगापिक्सल और 64-25,600 आईएसओ रेंज को शामिल किया है। इसकी कीमत 2,69,950 रुपए (सिर्फ बॉडी) है। अगर अाप इसे NIKKOR Z 24-70एमएम F/4 S लेंस और माउंट अडेप्टप FTZ किट के साथ खरीदते हैं तो आपको 3,26,950 रुपए देने होंगे।

PunjabKesari
Nikon Z6 

वहीं 24.5 मेगापिक्सल और 100-51,200 आईएसओ रेंज वाले Z6 की कीमत 1,69,950 रुपए (सिर्फ बॉडी) है और इसे 24-70एमएम F/4 S लेंस और माउंट अडैप्टपर FTZ किट के साथ खरीदते हैं तो 2,26,950 रुपए देनें होंगे। 

PunjabKesari

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static