कोठी का 30 प्रतिशत हिस्सा बेचने के नाम पर 15 लाख ठगे

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 11:39 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : सैक्टर-32 में कोठी का 30 प्रतिशत हिस्सा बेचने के नाम पर सूरज मोहन शर्मा ने 15 लाख की ठगी कर ली। शिकायतकर्ता रमेश कुमार को पता चला कि उससे बयाना लेने से पहले भी सूरज मोहन शर्मा ने कोठी किसी ओर को बेच रखी है। सैक्टर-49 थाना पुलिस ने सूरज मोहन शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। 

सैक्टर-49 स्थित स्वाति सोसाइटी निवासी रमेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सैक्टर-32 निवासी सूरज मोहन शर्मा कोठी नंबर-228 का 30 प्रतिशत हिस्सा बेच रहा था। उन्होंने सूरज मोहन शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने कोठी को देख लिया और पसंद आने पर 15 लाख रुपए बतौर बयाना दे दिए। 

जब वह एग्रीमैंट करवाने को कहने लगा तो सूरज मोहन शर्मा बहाने बनाने लगा। रमेश ने बताया कि बाद में पता चला कि सूरज मोहन ने पहले किसी ओर से भी कोठी बेचने के लिए बयाना ले रखा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News