पावरकाम के पहली छमाही के ही 4007 करोड़ रुपए पंजाब सरकार की तरफ बकाया

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 10:23 AM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला (परमीत): हमेशा विवादों का केंद्र रही पंजाब सरकार की कृषि और अन्य क्षेत्रों के लिए बिजली सबसिडी की अदायगी के मामले में मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली छमाही दौरान ही पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकाम) के 4007 करोड़ रुपए पंजाब सरकार की तरफ बकाया हैं।

चालू वित्त वर्ष में पंजाब सरकार ने पावरकाम को बिजली सबसिडी के कुल 13718.85 करोड़ रुपए अदा करने हैं। इसमें से पहली छमाही की रकम 6859.43 करोड़ रुपए की अदायगी इन 6 महीनों में पंजाब सरकार ने पावरकाम को करनी थी परन्तु इसमें से सिर्फ 2852.01 करोड़ रुपए की अदायगी ही पंजाब सरकार कर सकी है और इस तरह 4007.42 करोड़ रुपए की अदायगी बाकी है। 

जो राशि पंजाब सरकार द्वारा अदा की गई है यानी 2852 करोड़ रुपए, उसमें से 213 करोड़ रुपए अप्रैल दौरान, 525 करोड़ रुपए मई दौरान, 400 करोड़ रुपए जून दौरान, 700 करोड़ रुपए जुलाई दौरान, 300 करोड़ रुपए अगस्त दौरान और 500 करोड़ रुपए सितम्बर दौरान किए गए हैं। इसके अलावा 214 करोड़ रुपए की राशि उदय स्कीम अधीन लिए कर्जे पर ब्याज की अदायगी पंजाब सरकार की तरफ से गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News